वो तेरे प्यार का गम - Wo Tere Pyar Ka Gham (Mukesh, My Love)

Movie/ Album: माई लव (1970)
Music By: दान सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मुकेश

वो तेरे प्यार का गम
इक बहाना था सनम
अपनी किस्मत ही कुछ ऐसी थी
कि दिल टूट गया

ये ना होता तो कोई दूसरा गम होना था
मैं तो वो हूँ जिसे हर हाल में बस रोना था
मुस्कराता भी अगर तो छलक जाती नज़र
अपनी किस्मत...

वरना क्या बात है तू कोई सितमगर तो नहीं
तेरे सीने में भी दिल है कोई पत्थर तो नहीं
तुने ढाया है सितम तो यही समझेंगे हम
अपनी किस्मत...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...