तुमसे मिल के ऐसा लगा - Tumse Mil Ke Aisa Laga (Suresh Wadkar, Asha Bhosle, Parinda)

Movie/Album: परिंदा (1989)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: खुर्शीद हल्लौरी
Performed By: सुरेश वाडकर, आशा भोंसले

तुमसे मिल के ऐसा लगा
तुमसे मिल के अरमां हुए पूरे दिल के
ऐ मेरी जान-ए-वफ़ा
तेरी मेरी, मेरी तेरी इक जान है
साथ तेरे रहेंगे सदा
तुमसे न होंगे जुदा

मेरे सनम, तेरी कसम
छोड़ेंगे अब ना ये हाथ
ये ज़िन्दगी, गुज़रेगी अब
हमदम तुम्हारे ही साथ
अपना ये वादा रहा
तुमसे न होंगे जुदा
तुमसे मिल के...

मैंने किया, है रात दिन
बस तेरा ही इंतज़ार
तेरे बिना, आता नहीं
इक पल मुझे अब करार
हमदम मेरा मिल गया
हम तुम (अब हम) ना होंगे जुदा
तुमसे मिल के...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...