बहुत प्यार करते हैं - Bahut Pyar Karte Hain (Anuradha Paudwal, S.P.Balasubrahmanyam)

Movie/Album: साजन (1992)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अनुराधा पौडवाल, एस.पी.बालासुब्रमनियम

बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
कसम चाहे ले लो, खुदा की कसम
बहुत प्यार...

हमें हर घड़ी आरज़ू है तुम्हारी
होती है कैसी सनम बेकरारी
मिलेंगे जो तुमको तो, बताएँगे हम
बहुत प्यार...

हमारी ग़ज़ल है तसव्वुर तुम्हारा
तुम्हारे बिना अब न जीना गंवारा
तुम्हें यूँ ही चाहेंगे, जब तक है दम
बहुत प्यार...

सागर की बाहों में मौजें है जितनी
हमको भी तुमसे मोहब्बत है उतनी
के ये बेक़रारी ना अब होगी कम
बहुत प्यार...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...