Movie/Album: गीत (1970)
Music By: कल्यानजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर
मेरे मितवा, मेरे मीत रे
आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे
ओ मेरे मितवा, मेरे मीत रे
चाँद चकोरे की प्रेम कहानी
प्रेम जगत में है सबसे पुरानी
इससे पुरानी एक कहानी, तेरी-मेरी प्रीत रे
आजा तुझको...
हम भी मिले थे कभी जमना किनारे
राधा-किशन थे कभी नाम हमारे
फिर वो मुरलिया, फिर वो पायलिया, फिर वो ही संगीत रे
आजा तुझको...
नाम न जानूँ तेरा देस न जानूँ
कैसे मैं भेजूँ सन्देस न जानूँ
ये फूलों की ये झूलों की, रुत न जाये बीत रे
आजा तुझको...
तरसेगी कब तक प्यासी नज़रिया
बरसेगी कब मेरे आँगन बदरिया
छोड़ के आजा तोड़ के आजा, दुनिया की हर रीत रे
आजा तुझको...
Music By: कल्यानजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर
मेरे मितवा, मेरे मीत रे
आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे
ओ मेरे मितवा, मेरे मीत रे
चाँद चकोरे की प्रेम कहानी
प्रेम जगत में है सबसे पुरानी
इससे पुरानी एक कहानी, तेरी-मेरी प्रीत रे
आजा तुझको...
हम भी मिले थे कभी जमना किनारे
राधा-किशन थे कभी नाम हमारे
फिर वो मुरलिया, फिर वो पायलिया, फिर वो ही संगीत रे
आजा तुझको...
नाम न जानूँ तेरा देस न जानूँ
कैसे मैं भेजूँ सन्देस न जानूँ
ये फूलों की ये झूलों की, रुत न जाये बीत रे
आजा तुझको...
तरसेगी कब तक प्यासी नज़रिया
बरसेगी कब मेरे आँगन बदरिया
छोड़ के आजा तोड़ के आजा, दुनिया की हर रीत रे
आजा तुझको...
Wonderful lyrics
ReplyDeleteHeart touching song & mindblowing sung by singer
ReplyDeleteI love rafi voice and all song
ReplyDeleteI love this songs
ReplyDeleteI am just crazy about this song
ReplyDeleteI love md Rafi voice
Nice
ReplyDeleteNice
ReplyDeletesuper song
ReplyDeleteNice
ReplyDelete