मेरे मितवा मेरे मीत - Mere Mitwa Mere Meet (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Geet)

Movie/Album: गीत (1970)
Music By: कल्यानजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर

मेरे मितवा, मेरे मीत रे
आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे
ओ मेरे मितवा, मेरे मीत रे

चाँद चकोरे की प्रेम कहानी
प्रेम जगत में है सबसे पुरानी
इससे पुरानी एक कहानी, तेरी-मेरी प्रीत रे
आजा तुझको...

हम भी मिले थे कभी जमना किनारे
राधा-किशन थे कभी नाम हमारे
फिर वो मुरलिया, फिर वो पायलिया, फिर वो ही संगीत रे
आजा तुझको...

नाम न जानूँ तेरा देस न जानूँ
कैसे मैं भेजूँ सन्देस न जानूँ
ये फूलों की ये झूलों की, रुत न जाये बीत रे
आजा तुझको...

तरसेगी कब तक प्यासी नज़रिया
बरसेगी कब मेरे आँगन बदरिया
छोड़ के आजा तोड़ के आजा, दुनिया की हर रीत रे
आजा तुझको...
Print Friendly and PDF

9 comments :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...