तेरे बिन - Tere Bin (Sonu Nigam, Naresh Iyer, Dil Toh Bachcha Hai Ji)

Movie/Album : दिल तो बच्चा है जी (2011)
Music By : प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By : कुमार
Performed By : सोनू निगम, नरेश अय्यर

तेरे बिन मैं देखूं ना सुबह
निगाहों से अभी, ये वादा कर लिया
तेरे बिन, हो चलना भी सज़ा,
कि राहों से अभी, ये वादा कर लिया
सुनो, यही, जज़्बात हैं मेरे
ये दिल कहे कि ख्वाहिशें जीने की साथ हैं तेरे
तेरे बिन हो साँसों से जुदा
हवाओं से अभी, ये वादा कर लिया
तेरे बिन..

तू वो ज़मीन जिस पे मैंने तो
अपनी ये दुनिया बसाई है
मैं बिन तेरे अब कहाँ जाऊंगा
तू आसरा है मेरा मैं तो
जीता हूँ तेरे भरोसे पे
मैं बिन तेरे अब ना जी पाऊंगा
मेरी तो ये हर बात तुझसे है
तू ही मेरी है धूप और मेरी बरसात तुझसे है
तेरे बिन ना बरसे ये घटा
घटाओं से अभी, ये वादा कर लिया
तेरे बिन..

जो हाथ में हो तेरा हाथ
तो ये लकीरें धड़कती हैं
तू हो जुदा सब थमा सा लगे
जो तू मेरे पास है
तो यकीन अपने होने पे होता है
तू हो जुदा सब गुमा सा लगे
हाँ तू मेरी आदत में शामिल है
मेरे लिए मैं सच कहूं तू इबादत के क़ाबिल है
तेरे बिन, न पूरी हो दुआ
दुआओं से अभी, ये वादा कर लिया..
तेरे बिन...
Print Friendly and PDF

1 comment :

  1. Spinnin' round and round - the chorus lyrics please!!!

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...