सुर ना सजे - Sur Na Saje (Manna Dey, Basant Bahar)

Movie/Album: बसंत बहार (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मन्ना डे

सुर ना सजे, क्या गाऊँ मैं
सुर के बिना, जीवन सुना
सुर ना सजे...

दोनों जहां मुझसे रूठे
तेरे बिना ये गीत भी झूठे
सुर ना सजे...

जलते गया जीवन मेरा
इस रात का न होगा सवेरा
सुर ना सजे...

संगीत मन को पंख लगाए
गीतों से रिमझिम रस बरसाए
स्वर की साधना, परमेश्वर की
सुर ना सजे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...