Movie/Album: शोर इन द सिटी (2011)
Music By: सचिन जिगर, हरप्रीत
Lyrics By: समीर, प्रिया पांचाल
Performed By: रूप कुमार राठोड़
तेरी जुस्तजू
साँवरे, साँवरे साँवरे
तेरे बिन सूनी-सूनी है अँखियाँ
तेरे बिन लम्हां-लम्हां है सदियाँ
सूना-सूना जहां लागे रे
साँवरे...
तू मेरे दिल की दुआ
तू ही मेरी हर ख़ुशी
शामिल है तू रूह में
तू ही मेरी ज़िन्दगी
तेरी यादों का सावन है
प्यासी-प्यासी ये धड़कन है
बस तू नज़र आये रे
साँवरे...
सैंयारों से रात भर
करते हैं हम गुफ़्तगू
अरमानों की भीड़ में
तेरी ही है जुस्तजू
सूनी-सूनी सी हसरत है
कैसी तेरी मोहब्बत है
कुछ ना मुझे भाये रे
साँवरे...
Music By: सचिन जिगर, हरप्रीत
Lyrics By: समीर, प्रिया पांचाल
Performed By: रूप कुमार राठोड़
तेरी जुस्तजू
साँवरे, साँवरे साँवरे
तेरे बिन सूनी-सूनी है अँखियाँ
तेरे बिन लम्हां-लम्हां है सदियाँ
सूना-सूना जहां लागे रे
साँवरे...
तू मेरे दिल की दुआ
तू ही मेरी हर ख़ुशी
शामिल है तू रूह में
तू ही मेरी ज़िन्दगी
तेरी यादों का सावन है
प्यासी-प्यासी ये धड़कन है
बस तू नज़र आये रे
साँवरे...
सैंयारों से रात भर
करते हैं हम गुफ़्तगू
अरमानों की भीड़ में
तेरी ही है जुस्तजू
सूनी-सूनी सी हसरत है
कैसी तेरी मोहब्बत है
कुछ ना मुझे भाये रे
साँवरे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...