ती आमो - Te Amo (Sunidhi Chauhan, Ash King, Mohit Chauhan, Dum Maaro Dum)

Movie/Album: दम मारो दम (2011)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: सुनिधि चौहान, एश किंग, मोहित चौहान

किसी को सपना लगे तू, किसी को बहती हवा
किसी को बस बातों में, करे पल में यहाँ-वहाँ
किसी के सौ झूठ सुन ले, किसी का सच भी गुनाह
किसी की बस यादों में, करे हलचल सारा जहां
ती आमो मी ती आमो
तू छाँव है, तू धूप है
ती आमो मी ती आमो
तेरे हज़ारों रूप है
कोई समझा नहीं, जो भी है बस खूब है
Falling so crazy in love
ती आमो...

कभी लगे रातों में मैं, ख़्वाबों से बातें करूँ
सुबह उन्हीं ख़्वाबों को मैं काबू करूँ
कभी लगे तारों से भी, ऊँची उड़ानें भरूँ
कभी लगे बादलों से जेबें भरूँ
ती आमो, मी ती आमो
तारे गिनूँ तेरे लिए
ती आमो मी ती आमो
सारे चुनूँ तेरे लिए
ख्वाब सारे बुनूँ तेरी ही तेरे लिए
Falling so...

कभी लगे मिली नहीं, तुमसे मैं ख़्वाबों में भी
कभी लगे कहीं तो है रिश्ता कोई
कभी लगे छूऊँ तुम्हें, यूँ ही ख्यालों में ही
कभी लगे नहीं-नहीं चोरी नहीं
ती आमो, मी ती आमो
तू पास है पर दूर है
ती आमो...
जाता नहीं ये नूर है
तेरी चोरी भी ये मंज़ूर-मंज़ूर है
Falling so...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...