दो लफ़्ज़ों की है - Do Lafzon Ki Hai (Asha Bhosle, Sharad Kumar, The Great Gambler)

Movie/Album: द ग्रेट गैम्बलर (1979)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, शरद कुमार, अमिताभ बच्चन

दो लफ़्ज़ों की है, दिल की कहानी
या है मोहब्बत, या है जवानी

दिल की बातों का, मतलब न पूछो
कुछ और हमसे, बस अब न पूछो
जिसके लिये है, दुनिया दीवानी
या है मोहब्बत...

ये कश्ती वाला, क्या गा रहा था
कोई इसे भी, याद आ रहा था
इससे पुरानी, यादें पुरानी
या है मोहब्बत...

इस ज़िंदगी के, दिन कितने कम है
कितनी है ख़ुशियाँ, और कितने ग़म हैं
लग जा गले से, रुत है सुहानी
या है मोहब्बत...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...