Movie/Album: मंजिल (1979)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: योगेश
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार
रिमझिम गिरे सावन
सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज इस मौसम में
लगी कैसी ये अगन
रिमझिम गिरे सावन...
पहले भी यूँ तो बरसे थे बादल
पहले भी यूँ तो भीगा था आँचल
अब के बरस क्यूँ सजन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज इस मौसम में...
इस बार सावन दहका हुआ है
इस बार मौसम बहका हुआ है
जाने पी के चली क्या पवन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज इस मौसम में...
जब घुंघरुओं सी बजती हैं बूंदे
अरमाँ हमारे पलके न मूंदे
कैसे देखे सपने नयन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज इस मौसम में...
महफ़िल में कैसे कह दें किसी से
दिल बंध रहा है किस अजनबी से
हाय करें अब क्या जतन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज इस मौसम में...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: योगेश
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार
रिमझिम गिरे सावन
सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज इस मौसम में
लगी कैसी ये अगन
रिमझिम गिरे सावन...
पहले भी यूँ तो बरसे थे बादल
पहले भी यूँ तो भीगा था आँचल
अब के बरस क्यूँ सजन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज इस मौसम में...
इस बार सावन दहका हुआ है
इस बार मौसम बहका हुआ है
जाने पी के चली क्या पवन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज इस मौसम में...
जब घुंघरुओं सी बजती हैं बूंदे
अरमाँ हमारे पलके न मूंदे
कैसे देखे सपने नयन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज इस मौसम में...
महफ़िल में कैसे कह दें किसी से
दिल बंध रहा है किस अजनबी से
हाय करें अब क्या जतन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज इस मौसम में...
WOW , YE MERA SIGNATURE SONG HAI DOST !!!.MAIN ISE HI GAATA HOON !!
ReplyDeleteVIJAY
This is my most Favorite song....
ReplyDeleteMy soul lies in this song
ReplyDeletefantastic song always mesmerized
ReplyDeleteme
इस गीत को हमेशा याद किया जाऐगा।
ReplyDeleteKishorda might have poured his soul into this song...
ReplyDeleteमहफ़िल में कैसे कह दें किसी से,
ReplyDeleteदिल बंध रहा है किस अजनबी से।।
Hurt touching lines