है तेरे साथ मेरी वफ़ा - Hai Tere Saath Meri Wafa (Lata Mangeshkar, Hindustan Ki Kasam)

Movie/Album: हिंदुस्तान की कसम (1973)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: लता मंगेशकर

है तेरे साथ मेरी वफ़ा, मैं नहीं तो क्या
ज़िंदा रहेगा प्यार मेरा, मैं नहीं तो क्या

तेरे लिये उजालों की कोई कमी नहीं
सब तेरी रोशनी है, मेरी रोशनी नहीं
कोई नया चिराग़ जला, मैं नहीं तो क्या
है तेरे...

कुछ धड़कनों का ज़िक्र हो, कुछ दिल की बात हो
मुमकिन है इसके बाद, न दिन हो न रात हो
मेरे लिये न अश्क़ बहा, मैं नहीं तो क्या
है तेरे...
Print Friendly and PDF

2 comments :

  1. बहुत खूब
    कभी मेरे ब्लॉग पर आये

    ReplyDelete
  2. wah wah kya baat hai

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...