हमने देखी है उन आँखों की - Humne Dekhi Hai Un Aankhon Ki (Lata Mangeshkar, Khamoshi)

Movie/Album: खामोशी (1969)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: लता मंगेशकर

हमने देखी है उन आँखों की महकती ख़ुशबू
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम न दो
सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो

प्यार कोई बोल नहीं, प्यार आवाज़ नहीं
एक ख़ामोशी है, सुनती है, कहा करती है
न ये बुझती है, न रुकती है, न ठहरी है कहीं
नूर की बूँद है सदियों से बहा करती है
सिर्फ एहसास...

मुस्कुराहट सी खिली रहती है आँखों में कहीं
और पलकों पे उजाले से झुके रहते हैं
होंठ कुछ कहते नहीं, काँपते होंठों पे मगर
कितने ख़ामोश से अफ़साने रुके रहते हैं
सिर्फ़ एहसास...

18 comments :

  1. I feel deeply love human and Lord's
    This song change my life
    I love this song so much.............

    ReplyDelete
  2. An Out-of-the-World song. Can only be created only by Gulzar and none else.

    ReplyDelete
  3. I love this song it's deeply love... True love

    ReplyDelete
  4. This song is timeless...Gulzar at his best.

    ReplyDelete
  5. It's a prayer to Almighty!🙏🏻🙏🏻🙏🏻

    ReplyDelete
  6. Heavenly song. Hats off to the composer HEMANT KUMAR and GULZAR.

    ReplyDelete
  7. Isko ears se ni heart se sune...aankhen namm ho jayengin aapki

    ReplyDelete
  8. Rooh se mehsoos karo..::::
    Shabdon se likh kar isse tareef ka naam na do..

    ReplyDelete
  9. Intense words with emotional touch.yeah agreed one should listen through heart n feel through heart.

    ReplyDelete
  10. Words can't express this song.....its just fantastic....just feel it

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सुन्दर शायरी एक खूबसूरत एहसासात।
    क्या अब के दौर में भी ऐसा लिखने, पढ़ने और सुनने वाले लोग रहेंगे। क्या बनेंगे एसे गीत और नगमे ग़ज़लें।

    ReplyDelete
  12. यह कोई रोमांटिक गीत नही है , इसको आध्यात्मिक या तो प्लेटोनिक लव सांग कहे तो अच्छा

    ReplyDelete
  13. बहुत ही सुंदर दिल को छूने वाले बोल है इस गीत के।

    ReplyDelete
  14. आंखों की मुस्कराहट से ही इश्क़ के दीये जल जाते हैं।
    🙏🙏🙏

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...