याद किया दिल ने - Yaad Kiya Dil Ne (Hemant Kumar, Lata Mangeshkar, Patita)

Movie/Album: पतिता (1953)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, हेमंत कुमार

याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
झूमती बहार ऐ कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

खो गये हो आज किस खयाल में
दिल फँसा है बेबसी के जाल में
मतलबी जहां मेहरबां हो तुम
याद किया दिल ने...

रात ढल चुकी है सुबह हो गयी
मैं तुम्हारी याद ले के खो गयी
अब तो मेरी दास्ताँ हो तुम
याद किया दिल ने...

तुम तो मेरे ज़िंदगी के बाग़ हो
तुम तो मेरी राह के चिराग़ हो
मेरे लिये आसमाँ हो तुम
याद किया दिल ने...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...