Movie/Album: ड्रीम गर्ल (1977)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
ड्रीम गर्ल, ड्रीम गर्ल
किसी शायर की गज़ल, ड्रीम गर्ल
किसी झील का कँवल, ड्रीम गर्ल
कहीं तो मिलेगी, कभी तो मिलेगी
आज नहीं तो कल, ड्रीम गर्ल
लिपटी गुलाबों में, सिमटी हिजाबों में
ख़्वाबों में आती है, भीगी शराबों में
पास रहती है वो पल दो पल, कौन?
ड्रीम गर्ल...
जब देखती है वो, मैं ढूँढ लूँगा तो
शबनम घटा, चांदनी बन जाती है दोस्तों
रंग रूप लेती है वो बदल, कौन?
ड्रीम गर्ल...
गम से बिखर जाऊँ, जी से गुज़र जाऊँ
क्या तेरी मर्ज़ी है, बिन देखे मर जाऊँ
कभी परदे से बाहर निकल, ए
ड्रीम गर्ल...
ड्रीम गर्ल - Dream Girl (Kishore Kumar)
Labels:
1970s
,
1977
,
Anand Bakshi
,
Dream Girl
,
Kishore Kumar
,
Laxmikant-Pyarelal
,
Romantic Songs
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...