रमता जोगी - Ramta Jogi (Alka Yagnik, Sukhwinder Singh, Taal)

Movie/Album: ताल (1999)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: सुखविंदर सिंह, अलका याग्निक

ना जाने दिल विच की आया
एक प्रेम प्याला पी आया
मैं जी आया, मैं जी आया
मैं प्रेम प्याला पी आया

ओय रमता जोगी, ओय रमता जोगी
मैं प्रेम दा प्याला पी आया
एक पल में सदियाँ जी आया
सारी मधुशाला पी आया
एक पल में सदियाँ जी आया
मैं पी आया...

तू रमता जोगी, तू रमता जोगी
तू प्रेम दा प्याला पी आया
ऐ तेरे दिल विच की आया

सारी मधुशाला पी आया
एक पल में सदियाँ जी आया
मैं पी आया...


ये जोग लिया किस कारण
ये रोग लिया किस कारण
एक जोगन देखी बस्ती में
एक मौज उठी तो मस्ती में
दिल भी आया, मैं पी आया
मैं प्रेम प्याला पी आया...

मन में लगन ये जागी, जग छूटा
जग छूटा जिया बैरागी
ये बात वहाँ तक ना पहुंची
ये चोट जिया तक ना लागी
ये दर्द जुबां तक ना आया
ये तेरे दिल विच की आया
सारी मधुशाला पी आया...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...