Movie/Album: मुनीमजी (1954)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
जीवन के सफ़र में राही, मिलते हैं बिछड़ जाने को
और दे जाते हैं यादें, तन्हाई में तड़पाने को
ये रूप की दौलत वाले, कब सुनते हैं दिल के नाले
तक़दीर न बस में डाले, इनके किसी दीवाने को
जीवन के सफ़र में राही...
जो इनकी नज़र से खेले, दुख पाए, मुसीबत झेले
फिरते हैं ये सब अलबेले, दिल लेके मुकर जाने को
जीवन के सफ़र में राही...
दिल लेके दगा देते हैं, इक रोग लगा देते हैं
हँस-हँस के जला देते हैं, ये हुस्न के परवाने को
जीवन के सफ़र में राही...
अब साथ न गुज़रेंगे हम, लेकिन ये फ़िज़ा रातों की
दोहराया करेगी हरदम, इस प्यार के अफ़साने को
जीवन के सफ़र में राही...
रो रो के इन्हीं राहों में, खोना पड़ा इक अपने को
हँस-हँस के इन्हीं राहों में, अपनाया था बेगाने को
जीवन के सफ़र में राही...
तुम अपनी नयी दुनिया में, खो जाओ पराये बनकर
तो हम जी लेंगे, मरने की सज़ा पाने को
जीवन के सफ़र में राही...
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
जीवन के सफ़र में राही, मिलते हैं बिछड़ जाने को
और दे जाते हैं यादें, तन्हाई में तड़पाने को
ये रूप की दौलत वाले, कब सुनते हैं दिल के नाले
तक़दीर न बस में डाले, इनके किसी दीवाने को
जीवन के सफ़र में राही...
जो इनकी नज़र से खेले, दुख पाए, मुसीबत झेले
फिरते हैं ये सब अलबेले, दिल लेके मुकर जाने को
जीवन के सफ़र में राही...
दिल लेके दगा देते हैं, इक रोग लगा देते हैं
हँस-हँस के जला देते हैं, ये हुस्न के परवाने को
जीवन के सफ़र में राही...
अब साथ न गुज़रेंगे हम, लेकिन ये फ़िज़ा रातों की
दोहराया करेगी हरदम, इस प्यार के अफ़साने को
जीवन के सफ़र में राही...
रो रो के इन्हीं राहों में, खोना पड़ा इक अपने को
हँस-हँस के इन्हीं राहों में, अपनाया था बेगाने को
जीवन के सफ़र में राही...
तुम अपनी नयी दुनिया में, खो जाओ पराये बनकर
तो हम जी लेंगे, मरने की सज़ा पाने को
जीवन के सफ़र में राही...
errors in the lyrics
ReplyDeletetum apni------- bankar
jee paye to hum jee lenge
Complete lyrics (Lata version)
ReplyDeleteजीवन के सफर में राही मिलते हैं बिछड़ जाने को
और दे जाते हैं यादें तन्हाई में तड़पाने को
Over the journey of life, travellers we encounter
To part away in the middle, sometimes forever
Left behind are only the memories innumerable
To yearn in pain, we try to remember whenever!!!
रो रो के इन्हीं राहों में खोना पड़ा इक अपने को
हंस हंस के इन्हीं राहों में अपनाया था बेगाने को
I cried and cried, the day you decided to depart
How you could forget - you resided in my heart
How blessed I was, the day I had fallen in love
Don’t forget, that day - you were still a stranger!!!
अब साथ न गुज़रेंगे हम लेकिन ये फ़िज़ां वादी की
दोहराती रहेगी बरसों भूले हुए अफ़साने को
No anymore, someone will ever see us together
The valley, silent witness to our love, however
Will keep recounting episodes of forgotten past
Not just day-after-day, but too, year-after-year!!!
तुम अपनी नयी दुनिया में खो जाओ पराये बनकर
जी पाये तो हम जी लेंगे मरने की सजा पाने को.
Be blessed with someone, you have now chosen
Be your life full of joy and happiness of heaven
No need to worry for me, I’ll be able to live life
Be it like death, or be it a punishment for ever!!!
Excellent
ReplyDelete