Movie/Album: एक फूल दो माली (1969)
Music By: रवि
Lyrics By: प्रेम धवन
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले
ये पर्दा हटा दो
ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं
कोई ग़ैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले हैं
कोई ग़ैर नहीं
ओ मजनूँ के नाना
मेरे पीछे न आना
जा प्यार करने वाले
तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ हमपे मरने वाले
तेरी ख़ैर नहीं
ये पर्दा हटा दो...
एक तो सूरत प्यारी
ऊपर से गुस्से की लाली
बचना ऐ दिल आज है कोई
बिजली गिरने वाली
ये बिजली गिरी तो
तुम्हीं पे गिरेगी
जा प्यार करने वाले...
शुक्र करो के पड़े नहीं है
मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते
अरमान तुम्हारे ठंडे
माँ को भी समझा दो
बस इतना बता दो
हम प्यार करने वाले...
जहाँ मिलें दो जवाँ नज़र
होती तकरार वहीं है
दिल पर रख कर हाथ ये कह दो
हमसे प्यार नहीं है
दिल की बातें दिल वाले
नज़रों से ही पहचानते
लेकिन कुछ ऐसे हैं अनाड़ी
जो ये भी ना जानते
ये पहले बताते
बारात ले के आते
हम प्यार करने वाले...
Music By: रवि
Lyrics By: प्रेम धवन
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले
ये पर्दा हटा दो
ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं
कोई ग़ैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले हैं
कोई ग़ैर नहीं
ओ मजनूँ के नाना
मेरे पीछे न आना
जा प्यार करने वाले
तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ हमपे मरने वाले
तेरी ख़ैर नहीं
ये पर्दा हटा दो...
एक तो सूरत प्यारी
ऊपर से गुस्से की लाली
बचना ऐ दिल आज है कोई
बिजली गिरने वाली
ये बिजली गिरी तो
तुम्हीं पे गिरेगी
जा प्यार करने वाले...
शुक्र करो के पड़े नहीं है
मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते
अरमान तुम्हारे ठंडे
माँ को भी समझा दो
बस इतना बता दो
हम प्यार करने वाले...
जहाँ मिलें दो जवाँ नज़र
होती तकरार वहीं है
दिल पर रख कर हाथ ये कह दो
हमसे प्यार नहीं है
दिल की बातें दिल वाले
नज़रों से ही पहचानते
लेकिन कुछ ऐसे हैं अनाड़ी
जो ये भी ना जानते
ये पहले बताते
बारात ले के आते
हम प्यार करने वाले...
एक अंतरा गायब है| एक तो सूरत प्यारी ऊपर से गुस्से की लाली, संभलना ऐ दिल आज यहाँ कोई बिजली गिरने वाली, ये बिजली गिरी तो तुम्हीं पे गिरेगी, जा प्यार करने वाले.....
ReplyDeletethanks Apoorva ji
ReplyDeleteAwesome song but line aage piche hai
ReplyDeleteIt's awesome Thanku so much
ReplyDeleteIt is very entertaining song llove this song
ReplyDelete