Movie/Album: मेरे सनम (1965)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले
जाइए आप कहाँ जायेंगे
ये नजर लौट के फिर आएगी
दूर तक आप के पीछे, पीछे
मेरी आवाज चली जाएगी
आप को प्यार मेरा, याद जहाँ आएगा
कोई काँटा, वहीँ दामन से लिपट जायेगा
जाइए आप कहाँ...
जब उठोगे मेरी बेताब निगाहों की तरह
रोक लेगी कोई डाली मेरी बाँहों की तरह
जाइए आप कहाँ...
देखिये चैन मिलेगा ना कहीं दिल के सिवा
आपका कोई नहीं, कोई नहीं दिल के सिवा
जाइए आप कहाँ...
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले
जाइए आप कहाँ जायेंगे
ये नजर लौट के फिर आएगी
दूर तक आप के पीछे, पीछे
मेरी आवाज चली जाएगी
आप को प्यार मेरा, याद जहाँ आएगा
कोई काँटा, वहीँ दामन से लिपट जायेगा
जाइए आप कहाँ...
जब उठोगे मेरी बेताब निगाहों की तरह
रोक लेगी कोई डाली मेरी बाँहों की तरह
जाइए आप कहाँ...
देखिये चैन मिलेगा ना कहीं दिल के सिवा
आपका कोई नहीं, कोई नहीं दिल के सिवा
जाइए आप कहाँ...
पुराना गीत पढकर मन खुश हुआ. किसी जमाने में सिनेमा हॉल के बाहर गानों की पुस्तक दो आने में मिलती थी. :)
ReplyDeleteघुघूतीबासूती