जीवन में पिया तेरा - Jeevan Mein Piya Tera (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Goonj Uthi Shehnai)

Movie/Album: गूँज उठी शहनाई (1959)
Music By: वसंत देसाई
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: लता मंगेशकर, मो. रफ़ी

रोक सके ना, राह हमारी
दुनिया की दीवार
साथ जियेंगे, साथ मरेंगे
अमर हमारा प्यार

जीवन में पिया तेरा साथ रहे
हाथों में तेरे मेरा हाथ रहे
जीवन में पिया...

श्रृंगार भरा, पिया प्यार तेरा
झनकार करे है मेरे कँगना में
लगी जब से लगन, मेरे मन में सजन
शहनाई बजे है मेरे अँगना में
सरगम की सदा बरसात रहे
हाथों में तेरे...

जब तक सूरज चन्दा चमके
गंगा जमुना में बहे पानी
रहे तब तक प्रीत अमर अपनी
है ये जनम-जनम की दीवानी
रानी याद मिलन की ये रात रहे
पिया याद मिलन की ये रात रहे
हाथों में तेरे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...