जिन्हें नाज़ है हिन्द पर - Jinhe Naaz Hai Hind Par (Md.Rafi, Pyaasa)

Movie/Album: प्यासा (1957)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो.रफ़ी

ये कूचे, ये नीलामघर दिलकशी के
ये लुटते हुए कारवाँ ज़िन्दगी के
कहाँ हैं, कहाँ है, मुहाफ़िज़ ख़ुदी के
जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं

ये पुरपेच गलियाँ, ये बदनाम बाज़ार
ये ग़ुमनाम राही, ये सिक्कों की झन्कार
ये इस्मत के सौदे, ये सौदों पे तकरार
जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं

ये सदियों से बेख्वाब, सहमी सी गलियाँ
ये मसली हुई अधखिली ज़र्द कलियाँ
ये बिकती हुई खोखली रंग-रलियाँ
जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं

वो उजले दरीचों में पायल की छन-छन
थकी-हारी साँसों पे तबले की धन-धन
ये बेरूह कमरों में खाँसी की ठन-ठन
जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं

ये फूलों के गजरे, ये पीकों के छींटे
ये बेबाक नज़रें, ये गुस्ताख फ़िकरे
ये ढलके बदन और ये बीमार चेहरे
जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं

यहाँ पीर भी आ चुके हैं, जवाँ भी
तनोमंद बेटे भी, अब्बा, मियाँ भी
ये बीवी भी है और बहन भी है, माँ भी
जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं

मदद चाहती है ये हौवा की बेटी
यशोदा की हमजिंस, राधा की बेटी
पयम्बर की उम्मत, ज़ुलयखां की बेटी
जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं

ज़रा मुल्क के रहबरों को बुलाओ
ये कुचे, ये गलियाँ, ये मंजर दिखाओ
जिन्हें नाज़ है हिन्द पर उनको लाओ
जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं

12 comments :

  1. Whoever posted these all time great lines here, thanks, thanks, thanks a lot mere dost ! Chhaa gaye aap ! This song, these lines, the actor, director, singer, music director - all are immortalised, such is the perennial beauty of this song ! Hats off to Sahir Ludhiyanvi for penning down this unforgettable magic.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Abhay I have tears in my eyes. Thanks whoever posted it. Salute to inimitable Sahir Ludhianwi Saab.

      Delete
  2. Saahir saab apko lakh lakh salaam zindagi ki asliyat jitni karib se aapne dikhayi uske liye

    ReplyDelete
  3. This is indeed a great job.I a hindi songs lover profusely thank him for this.The greatness of this work will touch even greater heights if the work is translated in English.

    ReplyDelete
  4. This song is true face of life

    ReplyDelete
  5. I love this song written by Sahir ji and sung by Mohammad Rafi ji. This is very close to our life.

    ReplyDelete
  6. This was written by Sahir sahab decades ago on the patheyic state of Red light area n the plight of girls/women there in India. This has still not improved because of the negligence of the central n state governments.

    ReplyDelete
    Replies
    1. This is a comment on the society & has nothing to do with any government

      Delete
  7. Sahir saheb thousand salutes to u . So thoughtful and real

    ReplyDelete
  8. When I sing I get tears and my voice trumbles... I become like crying loudly...

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...