तेरी बिंदिया रे - Teri Bindiya Re (Rafi, Lata, Abhimaan)

Movie/Album: अभिमान (1973)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

तेरी बिंदिया रे, रे आय हाय
सजन बिंदिया ले लेगी तेरी निंदिया
तेरी बिंदिया रे..

तेरे माथे लगे हैं यूँ, जैसे चंदा तारा
जिया में चमके कभी कभी तो, जैसे कोई अंगारा
तेरे माथे लगे हैं यूँ
सजन निंदिया ले लेगी, ले लेगी, ले लेगी
मेरी बिंदिया
रे आय हाय
तेरा झुमका रे
चैन लेने ना देगा, सजन तुमकारे आय हाय, मेरा झुमका रे

मेरा गहना बलम तू, तोसे सज के डोलूं
भटकते हैं तेरे ही नैना, मैं तो कुछ ना बोलूं
मेरा गहना बलम तू
तो फिर ये क्या बोले है, बोले है, बोले है
तेरा कंगना
रे आय हाय, मेरा कंगना रे
बोले रे अब तो छूटे ना, तेरा अंगना
रे आय हाय, तेरा कंगना रे

तू आयी है सजनिया, जब से मेरी बन के
ठुमक ठुमक चले है जब तू, मेरी नस नस खनके
तू आयी है सजनिया
सजन अब तो छूटे ना, छूटे ना, छूटे ना
तेरा अंगना
रे आय हाय, तेरा कंगना रे
सजन अब तो छूटे ना तेरा अंगना
रे आय हाय, तेरा अंगना रे
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...