मुझ में तू - Mujh Mein Tu (Keerthi Sagathia, Special 26)

Movie/Album: स्पेशल २६ (2013)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: कीर्ती सगाथिया

मुझ में तु, तु ही तु बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा
जो तु ना हो तो पानी पानी नैना
जो तु ना हो तो मैं भी हूँगा मैं ना
तुझी से मुझे सब अता
मुझ में तु...

इश्क आशिकी में, कुछ लोग छांटता है
ज़ख्म बांटता है, उन्हें दर्द बांटता है
तोड़ देता है ख़्वाब सारे देखते देखते
कर दे बर्बाद सा
जो तु ना हो तो...

सफर दो कदम है, जिसे इश्क लोग कहते
मगर इश्क वाले, सब सफर में ही रहते
खत्म होता न उम्र भर ही, इश्क का रास्ता
है ये बेहिसाब सा
जो तु न हो तो...
Print Friendly and PDF

4 comments :

  1. बस एक छोटा सा सुधार: 'तु' को हर जगह 'तू' कर लीजिए.

    वैसे, क्या मैं भी आप के इस ब्लॉग में कुछ योगदान दे सकता हूँ? मैं ने यह देखा है कि हाल के बहुत सारे अच्छे और गाये जा सकने वाले गीतों के बोल अभी आप के ब्लॉग में आने की राग देख रहे हैं.

    ReplyDelete
  2. जी बिलकुल स्वागत है!
    आपका थोड़ा परिचय मेल (bits[dot]pratik[at]gmail[dot]com) कर दें और मैं आपको इस ब्लॉग पे जोड़ दूंगा..

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...