मिले न फूल तो काँटों से - Mile Na Phool To Kaanton Se (Md.Rafi, Anokhi Raat)

Movie/Album: अनोखी रात (1968)
Music By: रोशन
 Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: मो.रफ़ी

मिले न फूल तो काँटों से दोस्ती कर ली
इसी तरह से बसर हमने ज़िंदगी कर ली

अब आगे जो भी हो अंजाम, देखा जाएगा
ख़ुदा तराश लिया और बंदगी कर ली
मिले न फूल तो...

नज़र मिली भी न थी और उनको देख लिया
ज़बां खुली भी न थी और बात भी कर ली
मिले न फूल तो...

वो जिनको प्यार है चांदी से, इश्क़ सोने से
वही कहेंगे कभी हमने ख़ुदकशी कर ली
मिले न फूल तो...
Print Friendly and PDF

3 comments :

  1. Replies
    1. धन्यवाद, ठीक कर दिया गया है।

      Delete
    2. It is तराश लिया and not तलाश लिया. तराश means carving.

      Delete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...