छेड़ा मेरे दिल ने - Chheda Mere Dil Ne (Md.Rafi, Asli Naqli)

Movie/Album: असली नकली (1962)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

प्यार का साज़ भी है
दिल की आवाज़ भी है
मेरे गीतों में तुम्हीं तुम हो
मुझे नाज़ भी है

छेड़ा मेरे दिल ने तराना तेरे प्यार का
जिसने सुना खो गया पूरा नशा हो गया
छेड़ा मेरे दिल ने...

आँखें बनी पैमाने, दिल हुए मस्ताने
राहें बड़ी मतवाली, आने लगे दीवाने
मिला मेरे गीत में फ़साना तेरे प्यार का
जिसने सुना...

गेसू बने ज़ंजीरें, क़ैद हुईं तक़दीरें
नाच रही हैं जवानियाँ, जैसे तेरी तस्वीरें
हाय तेरा नाम भी शगूफ़ा है बहार का
जिसने सुना...

भोले भाले क़ातिल, जीना कर दिया मुश्किल
जब भी तू शरमाई, दिल हुआ मेरा बिस्मिल
खाली नहीं जाता निशाना तेरे वार का
मिलने तुझे जो गया, ज़ख़्मी वही हो गया
छेड़ा मेरे दिल ने...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...