बहुत खूबसूरत हो - Bahut Khoobsurat Ho (Abhijeet, Khoobsurat)

Movie/Album: खूबसूरत (1999)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अभिजीत, नीरजा पंडित

बड़ी ताज़ा खबर है की तुम खूबसूरत हो

बहुत खूबसूरत हो
ये बिखरी सी लटे हैं
इन्हें चहरे पे, उड़ने दो

ये रुखसार पीले से लगते हैं ना
उदासी की हल्दी है हट जाएगी
तमन्ना की लाली को पकने तो दो
ये पतझड़ की छाँव छंट जाएगी
लबों पे ज़बां फेरो, इन्हें गीले रहने दो
बहुत खूबसूरत हो...

वो चहरे जो रोशन है की तरह
उन्हें ढूँढने की ज़रूरत नहीं
मेरी आंख में झाँक कर देख लो
तुम्हें आईने की ज़रूरत नहीं
रूठी सी खफ़ा सी तूम, ज़रा तो मनाने दो
बहुत खूबसूरत हो...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...