तिनका तिनका ज़रा ज़रा - Tinka Tinka Zara Zara (Alisha Chinai, Karam)

Movie/Album: करम (2005)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी, इरशाद क़ामिल
Performed By: अलीशा चिनाय

तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रोशनी से जैसे भरा
हर दिल मैं अरमां होते तो हैं
बस कोई समझे ज़रा

दिल पे एक नया सा नशा छा गया
खो रहा था जो ख्वाब वो लौट आ गया
ये जो एहसास है जो करार है
क्या इसी का ही नाम प्यार है
पूछे दिल थम के ज़रा
तिनका तिनका ज़रा ज़रा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...