तू नहीं कुछ नहीं - Tu Nahin Kuch Nahin (Leonard Victor, Shweta Pandit, Satya 2)

Movie/Album: सत्या २ (2013)
Music By: नितिन रायक्वर
Lyrics By: नितिन रायक्वर
Performed By: लीयोनार्ड विक्टर, श्वेता पंडित

तू नहीं, कुछ नहीं
कुछ नहीं, तू नहीं
सुनूँ न कुछ तेरे सिवा
कहूँ न कुछ तेरे सिवा
रहे ज़मीं या आसमां
न मैं रहूँ तेरे सिवा

तेरे सिवा न मैं रहूँ, न तू रहे मेरे सिवा
जहाँ भी ये ज़मीं रहे, जहाँ भी आसमां रहे
जो तू रहे, तो मैं रहूँ, मेरी सदा यही कहे
मेरे कदम वहीँ चले, जहाँ तेरे कदम चले
तू नहीं...

तेरी ये निगाहें, मुझको बताएँ
प्यार तेरा कितना प्यारा
तेरी ये दो बाहें, जन्नतों की राहें
प्यार की बहती जहाँ धारा
मिला है मुझे प्यार इतना की मैं
हर पल को जीती हूँ
पता नहीं क्या नाम मेरा
तेरा ही नाम लेता हूँ
मैं बस तेरा ही रूप हूँ
मैं बस तेरा ही रंग हूँ
मैं मेरे साथ हूँ नहीं
मैं बस तेरे ही संग हूँ
तू संग है तो है हँसी
तू संग है तो है खुशी
तू संग है तो संग मैं
नहीं तो क्या ये ज़िन्दगी
तू नहीं...

तुझसे शुरू हो, तुझसे खतम हो
चाहे एक पल का जीवन हो
मेरा भी है कहना, तेरे संग रहना
तुझसे ही मेरा संगम हो
तू ही तो मेरी आस है, प्यास है
मेरा एहसास है
तू ही तो मेरी साँसों की डोर है
तू खास है
मैं हूँ तो बस तेरे लिए
मैं हूँ नहीं मेरे लिए
मैं तू हूँ खुद में देख ले
ज़रा लगा मुझे गले
नहीं कहो मैं वो कहूँ
तेरे लिए मैं क्या कहूँ
कहूँ तो बस यही कहूँ
यही कहूँ तेरे लिए
तू नहीं...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...