ऐ दिल मुझे बता दे - Ae Dil Mujhe Bata De (Geeta Dutt, Bhai Bhai)

Movie/Album: भाई भाई (1956)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: गीता दत्त

ऐ दिल मुझे बता दे, तू किस पे आ गया है
वो कौन है जो आकर, ख्वाबों पे छा गया है

मस्ती भरा तराना, क्यों रात गा रही है
आँखों में नींद आकर, क्यों दूर जा रही है
दिल में कोई सितमगर, अरमां जगा गया है
वो कौन है जो आकर...

बेताब हो रहा है, ये दिल मचल-मचल के
शायद ये रात बीते, करवट बदल-बदल के
ऐ दिल ज़रा सम्भल जा, शायद वो आ गया है
वो कौन है जो आकर...

भीगी हुई हवाएँ, मौसम भी है गुलाबी
क्या चाँद, क्या सितारे, हर तीर है शराबी
धीरे से एक नग़मा, कोई सुना गया है
वो कौन है जो आकर...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...