साथी हाथ बढ़ाना - Saathi Haath Badhana (Asha, Rafi, Naya Daur)

Movie/Album: नया दौर (1957)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना
एक अकेला थक जायेगा
मिल कर बोझ उठाना
साथी हाथ बढ़ाना...

हम मेहनतवालों ने जब भी मिलकर कदम बढ़ाया
सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया
फ़ौलादी हैं सीने अपने, फ़ौलादी हैं बाहें
हम चाहें तो पैदा करदें, चट्टानों में राहें
साथी हाथ बढ़ाना...

मेहनत अपने लेख की रेखा, मेहनत से क्या डरना
कल गैरों की खातिर की, आज अपनी खातिर करना
अपना सुख भी एक है साथी, अपना दुःख भी एक
अपनी मंजिल सच की मंजिल अपना रस्ता नेक
साथी हाथ बढ़ाना...

एक से एक मिले तो कतरा बन जाता है दरिया
एक से एक मिले तो ज़र्रा बन जाता है सेहरा
एक से एक मिले तो राई बन सकती है परबत
एक से एक मिले तो इन्सां, बस में कर ले किस्मत
साथी हाथ बढ़ाना...

7 comments :

  1. It was good as it helped me in my Hindi poem recitation ☺������������

    ReplyDelete
  2. It is very nice pome I love it

    ReplyDelete
  3. Very nice l became a winner with support of this

    ReplyDelete
  4. It was good as it helped me in my Hindi poem recitation

    ReplyDelete
    Replies
    1. 🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

      Delete
    2. फ्री🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

      Delete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...