नदियाँ चले चले रे धारा - Nadiya Chale Chale Re Dhara (Manna Dey, Safar)

Movie/Album: सफ़र (1970)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: मन्ना डे

नदिया चले, चले रे धारा
चंदा चले, चले रे तारा
तुझको चलना होगा
तुझको चलना होगा

जीवन कहीं भी ठहरता नहीं है
आँधी से, तूफाँ से डरता नहीं है
तू ना चलेगा, तो चल देंगी राहें
मंज़िल को तरसेंगी तेरी निगाहें
तुझको चलना होगा...

पार हुआ वो रहा जो सफ़र में
जो भी रुका, घिर गया वो भँवर में
नाव तो क्या, बह जाये किनारा
बड़ी ही तेज़ समय की है धारा
तुझको चलना होगा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...