आजा रे अब मेरा दिल पुकारा - Aaja Re Ab Mera Dil Pukara (Lata Mangeshkar, Mukesh, Aah)

Movie/Album: आह (1953)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, मुकेश

आजा रे, अब मेरा दिल पुकारा
रो रो के ग़म भी हारा
बदनाम न हो प्यार मेरा
आजा रे...

मौत मेरी तरफ़ आने लगी
जान तेरी तरफ़ जाने लगी
बोल शाम-ए-जुदाई क्या करे
आस मिलने की तड़पाने लगी
आजा रे...

हो ओ घबराये हाय ये दिल
सपनों में आके कभी मिल
आजा रे...

आपने बीमार-ए-ग़म को देख ले
हो सके तो तू हमको देख ले
तूने देखा ना होगा ये समां
कैसे जाता है दम को देख ले
आजा रे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...