ये मेरा दिल प्यार का दीवाना - Ye Mera Dil Pyar Ka Deewana (Asha Bhosle, Don)

Movie/Album: डॉन (1978)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: आशा भोंसले

ये मेरा दिल, प्यार का दीवाना
दीवाना, दीवाना, प्यार का परवाना
आता है मुझको, प्यार में जल जाना
मुश्किल है प्यारे, तेरा बच के जाना
ये मेरा दिल...

दिल वो चाहे जिसे, चाहे जिसे उसे पाए
प्यार वो, यार के जो नाम पे ही मिट जाए
जान के बदले में, जान लो नज़राना
ये मेरा दिल...

पल पल इक हलचल, दिल में एक तूफां है
आने को है वो मंज़िल, जिसका मुझे अरमां है
भूलेगा ना तुझे, दिल का ये टकराना
ये मेरा दिल...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...