C A T कैट माने बिल्ली - C A T Cat Maane Billi (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Dilli Ka Thug)

Movie/Album: दिल्ली का ठग (1958)
Music By: रवि
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

C.A.T. Cat, Cat माने बिल्ली
R.A.T. Rat, Rat माने चूहा
अरे दिल है तेरे पंजे में तो क्या हुआ
M.A.D. Mad, Mad माने पागल
B.O.Y. Boy, Boy माने लड़का
अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ

अरी बावरी तू बन जा मेरी
ज़रा सुन मैं क्या कहता हूँ
ज़रा देख इधर, तुझे है खबर
तू है कौन और मैं क्या हूँ
G.O.A.T. Goat, Goat माने बकरी
L.I.O.N. Lion, Lion माने शेर
अरे दिल है तेरे...

लगे ताकने कभी अपने
शिशा ले के मुँह देखा भी
तुम्हीं इक नहीं, जहां में हसीं
ना होगा कोई हमसा भी
N.O.S.E. Nose, Nose माने नाक
C.R.O.W. Crow, Crow माने कौवा
अरे मतलब इसका तुम...

मिला ले नज़र, ओ जान-ए-जिगर
तेरा क्या करेगी दुनिया
जहां से डरो, ये सोचा करो
हमें क्या कहेगी दुनिया
B.A.D. Bad, Bad माने बुरा
B.U.T. But, But माने लेकिन
अरे दिल है तेरे...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...