लव तुझे लव मैं - Love Tujhe Love Main (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Barsaat)

Movie/Album: बरसात (1995)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अलका याग्निक

अगर कोई मुझसे ये पूछे
क्या?
मैं क्यूँ बेचैन रहता हूँ
क्यूँ?
मेरी इस बेक़रारी की वजह क्या है, बता दूं क्या
क्या?

तेरी अदाओं पे मरता हूँ
लव तुझे लव मैं करता हूँ
तुझसे बिछड़ने से डरती हूँ
लव तुझे लव मैं करती हूँ

ज़रा पास आ, मुझे कुछ कहना है
दूर नहीं एक पल रहना है
देखो मेरे इतने करीब ना आओ
डर लगता है, न हाथ लगाओ
मैं हूँ तेरा, तू है मेरी, मुझसे भी क्या डरना
छोडो तुम ज़िद करना, ज़िद करना
तुझे देखके आहें भरता हूँ
लव तुझे लव मैं...

जब मुझे छोड़ के तू जाता है
सच कहती हूँ, रोना आता है
इश्क़ में अक्सर ये होता है
प्यार जो करता है रोता है
चाहत के सारे गम सह लूंगी, छोडूंगी दुनिया को
तेरे दिल में रह लूंगी, रह लूंगी
तेरे लिये सजती संवरती हूँ
लव तुझे लव मैं...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...