एक चिरैय्या - Ek Chirraiya (Arijit Singh, Jeet Ganguli, CityLights)

Movie/Album: सिटीलाइट्स (2014)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: रश्मि सिंह
Performed By: अरिजीत सिंह, जीत गांगुली

एक चिरैय्या, घोंसले को छोड़, उड़ उड़ जाये
और ये सोचे काश ऐसा हो कदम मुड़ जाये
तिनका तिनका कर बटोरा और बनाया घर
पर समय की बारिशों ने कर दिया बेघर

ओ मुसाफिर धीर धर, आयेगा सूरज इधर
काहे भागे, काहे भागे
दूर जितना जायेगा, लौट फिर ना पायेगा
काहे भागे, काहे भागे
एक चिरैय्या, को पराया देश कैसे भाये
गाँव का पीपल पुराना याद उसको आये
तिनका तिनका कर बटोरा...

ये जो अंसुअन की लड़ी, बह रही है हर घड़ी
तेरे आगे, तेरे आगे
याद रख हर मोड़ पर, एक नयी सुबह खड़ी
काहे भागे, काहे भागे
एक चिरैय्या आँसुओं से लड़-झगड़ सो जाये
राह पथरीली है लेकिन हौंसला ना जाये
तिनका तिनका कर बटोरा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...