कभी आईने पे लिखा तुझे - Kabhi Aayine Pe Likha Tujhe (KK, Hate Story 2)

Movie/Album: हेट स्टोरी २ (2014)
Music By: राशिद खान
Lyrics By: तनवीर गाज़ी
Performed By: के.के.

कभी आईने पे लिखा तुझे
कभी आँसुओं से मिटा दिया
कभी खत समझ के पढ़ा तुझे
कभी डायरी में छुपा दिया
एक पल भी तू मुझसे होता नहीं है जुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा...

तेरी तमन्ना आँखो में लेके
परछाइयों का पीछा किया हाँ
हर अजनबी से तेरा पता मैं
दीवानों की तरह (मैं) पूछा किया
तुझ बिन यूं लगता है, दिल है कहीं गुमशुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा...

तू ये ना जाने, कैसे तेरे बिन
रोया है पल पल ये दिल मेरा हाँ
आँसूं किसी ने पोंछे ना मेरे
तो याद आया आंचल तेरा
तन्हाई में अक्सर सुनता हूँ तेरी सदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...