आज मौसम बड़ा बेईमान - Aaj Mausam Bada Beimaan (Md.Rafi, Loafer)

Movie/Album: लोफर (1973)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी

आज मौसम बड़ा बेईमान है
बड़ा बेईमान है, आज मौसम
आने वाला कोई तूफान है
कोई तूफान है, आज मौसम

क्या हुआ है, हुआ कुछ नहीं है
बात क्या है, पता कुछ नहीं है
मुझसे कोई खता हो गयी तो
इसमें मेरी खता कुछ नहीं है
खूबसूरत है तू, रुत जवान है
आज मौसम बड़ा बेईमान...

काली काली घटा डर रही है
ठंडी आहें हवा भर रही है
सबको क्या क्या गुमा हो रहे हैं
हर कली हमपे शक कर रही है
फूलों का दिल भी कुछ बदगुमान है
आज मौसम बड़ा बेईमान...

ऐ मेरे यार, ऐ हुस्नवाले
दिल किया मैंने तेरे हवाले
तेरी मर्ज़ी पे अब बात ठहरी
जीने दे चाहे, तू मार डाले
तेरे हाथों में अब मेरी जान है
आज मौसम बड़ा बेईमान...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...