ईश्वर अल्लाह तेरे नाम - Ishwar Allah Tere Naam (Md.Rafi, Naya Raasta)

Movie/Album: नया रास्ता (1970)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो.रफ़ी

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान
सबको सन्मति दे भगवान, सारा जग तेरी सन्तान

इस धरती पर बसने वाले, सब हैं तेरी गोद के पाले
कोई नीच ना कोई महान, सबको सन्मति दे भगवान

जातों नसलों के बँटवारे, झूठ कहाए तेरे द्वारे
तेरे लिए सब एक समान, सबको सन्मति दे भगवान

जनम का कोई मोल नहीं है, जनम मनुष का तोल नहीं है
करम से है सबकी पहचान, सबको सन्मति दे भगवान
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...