फिर मिलोगे कभी - Phir Miloge Kabhi (Md.Rafi, Asha Bhosle, Ye Raat Phir Na Aaegi)

Movie/Album: ये रात फिर न आएगी (1965)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

फिर मिलोगे कभी इस बात का वादा कर लो
हमसे इक और मुलाकात का वादा कर लो

दिल की हर बात अधूरी है, अधूरी है अभी
अपनी एक और मुलाकात ज़रूरी है अभी
चंद लम्हों के लिये साथ का वादा कर लो
फिर मिलोगे कभी...

आप क्यों दिल का हसीं राज़ मुझे देते हैं
क्यों नया नग्म़ा, नया साज़ मुझे देते हैं
मैं तो हूँ डूबी हुई प्यार के तूफ़ानों में
आप साहिल से ही आवाज़ मुझे देते हैं
कल भी होंगे यही जज़बात ये वादा कर लो
हमसे इक और...
फिर मिलोगे कभी...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...