Movie/Album: बॉम्बे टू गोवा (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार
देखा न हाय रे, सोचा न हाय रे, रख दी निशाने पे जान
कदमों में तेरे निकले मेरा दम, है बस यही अरमाँ
मिट जायेंगे मर जायेंगे, काम कोई कर जायेंगे
मर के भी चैन ना मिले, तो जायेंगे यारों कहाँ
देखा ना हाय रे...
क़ातिल है कौन, कहा नहीं जाये, चुप भी तो रहा नहीं जाये
बुलबुल है कौन, कौन सैय्याद, कुछ तो कहो रे मेरी जाँ
देखा ना हाए रे...
घर से चले खाके क़सम, छोड़ेंगे पीछा ना हम
सर पे कफ़न बांधे हुए, आया दीवाना यहाँ
देखा ना हाए रे...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार
देखा न हाय रे, सोचा न हाय रे, रख दी निशाने पे जान
कदमों में तेरे निकले मेरा दम, है बस यही अरमाँ
मिट जायेंगे मर जायेंगे, काम कोई कर जायेंगे
मर के भी चैन ना मिले, तो जायेंगे यारों कहाँ
देखा ना हाय रे...
क़ातिल है कौन, कहा नहीं जाये, चुप भी तो रहा नहीं जाये
बुलबुल है कौन, कौन सैय्याद, कुछ तो कहो रे मेरी जाँ
देखा ना हाए रे...
घर से चले खाके क़सम, छोड़ेंगे पीछा ना हम
सर पे कफ़न बांधे हुए, आया दीवाना यहाँ
देखा ना हाए रे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...