मैं हूँ झुमरू - Main Hoon Jhumroo (Kishore Kumar, Jhumroo)

Movie/Album: झुमरू (1961)
Music By: किशोर कुमार
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

मैं हूँ झुम झुम झुम झुम झुमरू 
फ़क्कड़ घुम घुम बनके घुमरू
मैं ये प्यार का गीत सुनाता चला
मंज़िल पे मेरी नज़र, मैं दुनिया से बेखबर
बीती बातों पे धूल उड़ाता चला
मैं हूँ झुम झुम झुम झुम...

मैं हूँ झुम झुम झुम झुम झुमरू
फ़क्कड़ घुम घुम बनके घुमरू
साथ में हमसफ़र न कोई कारवां
भोला भाला सीधा सादा
लेकिन दिल का हूँ शहज़ादा
है ये मेरी ज़मीं, ये मेरा आसमां

मैं हूँ झुम झुम झुम झुम झुमरू
फ़क्कड़ घुम घुम बनके घुमरू
प्यार सीने में है हर किसी के लिये
मुझको प्यारा हर इनसान, दिलवालों पे हूँ क़ुरबान
ज़िन्दगी है मेरी ज़िन्दगी के लिये
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...