सायोनारा सायोनारा - Sayonara Sayonara (Lata Mangeshkar, Love In Tokyo)

Movie/Album: लव इन टोक्यो (1966)
Music By: शंकर जयिकशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

सायोनारा सायोनारा
वादा निभाऊँगी सायोनारा
इठलाती और बलखाती
कल फिर आऊँगी सायोनारा
सायोनारा, सायोनारा

छोड़ दे मेरी बाँहों को
रोक ना मेरी राहों को
इतनी भी बेताबी क्या
समझा अपनी निगाहों को
सायोनारा सायोनारा...

चंचल शोख़ बहारों में
रस बरसाते नज़ारों में
तुझको भूल ना पाऊँगी
होगा मिलन गुलज़ारों में
सायोनारा सायोनारा...

होंगी रोज़ मुलाक़ातें
अपने दिन अपनी रातें
कौन हमें फिर रोकेगा
जी भर कर करना बातें
सायोनारा सायोनारा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...