बाबुल की दुआएँ - Babul Ki Duaaein (Md.Rafi, Neelkamal)

Movie/Album: नीलकमल (1968)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो.रफ़ी

बाबुल की दुआएँ लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले
मैके की कभी ना याद आए, ससुराल में इतना प्यार मिले
बाबुल की दुआएँ...

नाज़ों से तुझे पाला मैंने, कलियों की तरह फूलों की तरह
बचपन में झुलाया है तुझको, बाँहों ने मेरी झूलों की तरह
मेरे बाग़ की ऐ नाज़ुक डाली, तुझे हर पल नई बहार मिले
बाबुल की दुआएँ...

जिस घर से बँधे हैं भाग तेरे, उस घर में सदा तेरा राज रहे
होंठों पे हँसी की धूप खिले, माथे पे ख़ुशी का ताज रहे
कभी जिसकी जोत न हो फीकी, तुझे ऐसा रूप-सिंगार मिले
बाबुल की दुआएँ...

बीतें तेरे जीवन की घड़ियाँ, आराम की ठंडी छाँव में
काँटा भी न चुभने पाए कभी, मेरी लाड़ली तेरे पाँवों में
उस द्वार से भी दुख दूर रहें, जिस द्वार से तेरा द्वार मिले
बाबुल की दुआएँ...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...