झूठ बोले कौवा काटे - Jhooth Bole Kauwa Kaate (Lata Mangeshkar, Shailendra Singh, Bobby)

Movie/Album: बॉबी (1973)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: विट्ठलभाई पटेल
Performed By: लता मंगेशकर, शैलेन्द्र सिंह

झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो
मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो

तू मायके चली जाएगी
मैं डंडा लेकर आऊंगा
तू डंडा लेकर आएगा
मैं कुए में गिर जाऊंगी
मैं रस्सी से खिंचवाऊंगा
मैं पेड़ पे चढ़ जाऊँगी
मैं आरी से कटवाऊंगा
प्यार करे आरी चलवाए, ऐसे आशिक़ से डरियो
मैं माईके चली जाऊंगी...

तुम मैके चली जाएगी
मैं दूजा ब्याह रचाऊँगा
तू दूजा ब्याह रचाएगा
हाए मेरी सौतन लाएगा
मैं माइके नहीं जाऊँगी, मैं माइके नहीं जाऊँगी
अरे तेरे सदके जाऊंगी रे, मायके नहीं जाऊंगी
मैं सातों वचन निभाऊँगी, अरे मायके नहीं जाऊंगी
मैं मायके नहीं जाऊंगी...

झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो
मैं तेरी सौतन लाऊंगा, तुम देखती रहियो
झूठ बोले कौआ काटे, काले कौए से डरियो
मैं मायके नहीं जाऊंगी, तुम देखते रहियो
Print Friendly and PDF

3 comments :

  1. यह गीत श्री आनंद बश्री जी का नहीं बल्कि बिठठल भाई पटेल का लिखा है

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...