समा है सुहाना सुहाना - Sama Hai Suhana Suhana (Kishore Kumar, Ghar Ghar Ki Kahani)

Movie/Album: घर घर की कहानी (1970)
Music By: कल्याणजी आनंदजी
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: किशोर कुमार

समा है सुहाना सुहाना, नशे में जहां है
किसी को किसी की खबर ही कहाँ है
हर दिल में देखो, मोहब्बत जवां है

कह रही है नज़र, नज़र से अफ़साने
हो रहा है असर के जिसको दिल जाने
देखो ये दिल की अजब दास्ताँ है
नज़र बोलती है, दिल बेज़ुबां है
समां है सुहाना सुहाना...

हो गया है मिलन, दिलों का मस्ताना
हो गया है कोई किसी का दीवाना
जहाँ दिलरुबा है, दिल भी वहाँ है
जिसे प्यार कहिये, वही दरमियाँ है
समां है सुहाना सुहाना...
Print Friendly and PDF

1 comment :

  1. ये बहुतही सही बात कही आपने की हिंदी गानो का मजा हिंदीमेही हैं. लेकीन अन्ग्रेही माध्यमकी शिक्षाने सब खेळ बिगाद दिया हैं. खैर, मैं ये बताना चाहता हु की ये संकेतस्थल (वेबसाईट ) अत्यंत उपयोगी हैं. इससे बहुत अच्छी जानकारी मिलती हैं. कई बार अन्य स्थानोपर दिये गये गानेके शब्द गलत होते हैं. आपके पास बिलकुल सही गाना मिल जाता हैं. धन्यवाद. आप हिंदी समाजकी बहुत किमती चीज संभाल रहे हो. बहुत धन्यवाद.

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...