वादा करो नहीं छोड़ोगे - Wada Karo Nahin Chhodoge (Kishore, Lata, Aa Gale Lag Ja)

Movie/Album: आ गले लग जा (1973)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ
जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं, देखो जरा पीछे रखो हाथ
जवां तुम हो, जवां मैं भी हूँ

सुनो मेरी जां हंसके मुझे ये कह दो
भीगें लबों की नर्मी मेरे लिए है
जवां नज़र की मस्ती मेरे लिए है
हसीं अदा की शोखी मेरे लिए है
मेरे लिए लेके आई हो ये सौगात
जहाँ तुम हो...

मेरे ही पीछे आखिर पड़े हो तुम क्यों
एक मैं जवां नहीं हूँ और भी तो हैं
मुझे ही घेरे आखिर खड़े हो तुम क्यों
मैं ही यहाँ नहीं हूँ और भी तो हैं
जाओ जाके ले लो जो भी दे दे तुम्हें हाथ
जहाँ सब हैं, वहाँ मैं भी हूँ

जवां कई हैं, लेकिन जहां में कोई तुम सी हसीं नही हैं
हम क्या करें
तुम्हें मिलूं मैं, इसका तुम्हें यकीं हैं, हमको यकीं नही हैं
हम क्या करें
ऐसे नहीं भूलो ज़रा देखो औकात
किसी का तो देना होगा दे दो मेरा साथ
जहाँ तुम हो...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...