सावन आया है - Saawan Aaya Hai (Arijit Singh, Tony Kakkar, Creature 3D)

Movie/Album: क्रीयेचर 3D (2014)
Music By: टोनी कक्कड़
Lyrics By: टोनी कक्कड़
Performed By: अरिजीत सिंह

मोहब्बत बरसा देना तू, सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का, मौसम आया है

सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है
प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है
इतना प्यार किसी पे, पहली बार आया है
मोहब्बत बरसा देना तू...

क्यूँ एक पल की भी जुदाई सही जाए ना
क्यूँ हर सुबह तू मेरी सांसों में समाये ना
आजा ना तू मेरे पास, दूंगा इतना प्यार मैं
कितनी रात गुज़ारी है, तेरे इंतज़ार में
कैसे बताऊँ जज़्बात ये मेरे
मैंने खुद से भी ज़्यादा तुझे चाहा है
सब कुछ छोड़ के आना तू, सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का...

भीगे भीगे तेरे लब, मुझको कुछ कहते हैं
दिल है खुश मेरा के खयाल एक जैसे हैं
रोको ना अब खुद को यूँ, सुन लो दिल की बात को
ढल जाने दो शाम और आ जाने दो रात को
कितना हसीं ये लम्हा है, किस्मत से मैंने चुराया है
आज की रात न जाना तू, सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का,,,
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...