तू मिले दिल खिले - Tu Mile Dil Khile (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Criminal)

Movie/Album: क्रिमिनल (1995)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू

तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
ना हो तू उदास, तेरे पास-पास
मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
सारे संसार का प्यार
मैंने तुझी में पाया
तू मिले, दिल खिले...

चंदा तुझे देखने को निकला करता है
आईना भी दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीं, कोई नहीं
हुस्न दोनों जहां का, एक तुझमें सिमट के आया
तू मिले, दिल खिले...

प्यार कभी मरता नहीं, हम तुम मरते हैं
होते हैं वो लोग अमर, प्यार जो करते हैं
जितनी अदा, उतनी वफ़ा
एक नज़र प्यार से देख लो, फिर से ज़िंदा कर दो
तू मिले, दिल खिले...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...