दिल लेना खेल है - Dil Lena Khel Hai (R.D.Burman, Zamaane Ko Dikhana Hai)

Movie/Album: ज़माने को दिखाना है (1982)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आर.डी.बर्मन

दिल लेना खेल है दिलदार का
भूले से नाम ना लो प्यार का
प्यार भी झूठा, यार भी झूठा
देखो मुझको दिलवालों
खाया है धोखा मैंने यार का

वादों पे इनके न जाना, बातों में इनकी न आना
इनकी मीठी बातें, ये मतवाली आँखे
जहर है प्यार का
दिल लेना खेल है...

इनपे जवानी लुटा दो, या जिंदगानी लुटा दो
कुछ भी कर दीवाने, रहेंगे ये अनजाने
रोना है बेकार का
दिल लेना खेल है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...